Trending Now












बीकानेर,चीन में कोरोना संक्रमण की वजह से खराब हालातों को देखते हुए भारत सरकार पहले से अलर्ट है। कोरोना से संबंधित किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने राज्यों के लिए कई तरह के दिशा निर्देश जारी भी किए हैं। इसी कड़ी में आज सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता परखने के साथ साथ आइसोलेशन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड तथा ऑक्सीजन की स्थिति को जांचा गया। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा गया कि कोविड मैनेजमेंट में हेल्थ कर्मचारी कितने प्रशिक्षित हैं। इस मौके पर सीएमएचओ dr अबरार पवार ने खुद मौके पर जाकर अस्पतालों का जायजा लिया अस्पतालों में बेड गैस प्लांट की व्यवस्थाओं को चेक किया इस मौके पर प्रभारी डॉ गौरीशंकर जोशी ने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान सभी प्रकार चाक चौबंद है। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। स्टाफ भी पर्याप्त है और सुविधाएं भी।

Author