Trending Now

बीकानेर,टेऊ कस्बे की सूडसर-दुलचासर मुख्य सड़क किनारे पर लगा सीवरेज चेंबर पिछले काफी समय से जाम है। इस वजह से गंदा गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। पूरी सड़क ही नाली बन गई है। इस कारण बदबू के कारण क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं। परेशान ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से सीवरेज लाइन जाम होने के कारण गंदा पानी पानी चेम्बर से बाहर निकलकर सड़क पर पसरा पड़ा है। कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत प्रशासन से भी व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग की मगर हालात नहीं सुधरे। गंदगी के कारण मच्छर पनप रहे हैं। रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है। पैदल निकलते हैं तो गंदे पानी में पैर रखने ही पड़ते हैं। पास से वाहन निकल जाए तो उसका गंदा पानी उछलकर लोगों पर गिरता है। इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

टेऊ गांव के निवासी पवन मेघवाल ने बताया कि ग्रामीण इन दिनों गांव में जगह जगह सीवरेज लीकेज की समस्या से जूझ रहे हैं। सीवरेज की लाइन लीकेज होने की वजह से सड़क पर गंदा पानी जमा हो रहा है, जिसकी बदबू से आसपास के लोग परेशान हैं। जिम्मेदार लोगों को सूचित करने के बाद भी ग्रामीणों को अब तक राहत नहीं मिली है।

Author