Trending Now




बीकानेर। जिला विशेष शाखा (डीएसटी) की टीम ने इस साल 73 प्रकरणों में 142 अपराधियों को गिरफ्तार किया है तथा 30 अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार डकैती और लूट के 12 मामलों के खुलासे करते हुए 27 अपराधियों को सालांखों के पीछे पहुंचाया है। फायरिंग के चार मामलों में दस, एनडीपीएस के छह मामलों में सात, अवैध रेमडेसिवर इंजेक्शन व ऑक्सीजन सिलेंडर के दो मामलों में नौ और आम्र्स एक्ट के 20 प्रकरणों में 20 आरोपियों को पकड़ा है।
इसी प्रकार जुआ एक्ट के चार मामलों में 16, वाहन चोरी के छह मामलों में 10, ईसी एक्ट के दो प्रकरणों में दो और जेल ब्रेक के एक मामले में तीन अपराधियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इस एक साल में पुलिस थानों में दर्ज आठ प्रकरणों में अपराधियों को पकडऩे के लिए इनाम घोषित किए गए थे। डीएसटी ने 10 ईनामी अपराधी पकड़े हैं। छीना झपटी के तीन केस में चार और नकल पांच मामलों में 24 आरोपियों को पकड़ा।

Author