
बीकानेर। संगठित अपराध व माफिया के लोगों पर नकेल कसने के लिए जिले में पुलिस अधीक्षक की निगरानी में जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने अपराधियों के पसीने छुड़ा रखे हैं। जिले की डीएसटी ने गंभीर किस्म के अपराध करने वालों पर जमकर डंडा चलाया है। इस साल अब तक जिले के विभिन्न थानों में ३७ प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं। इनमें नशा, जुआ, अवैध शराब, हथियार तस्करी, एनडीपीएस, आबकारी एक्ट एवं जुआ अधिनियम में की गई कार्रवाइयां शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर प्रत्येक जिले में गठित जिले की डीएसटी निरंतर सक्र्रिय है। कई बड़े मामले पकड़ कर पुलिस और कानून व्यवस्था का इकबाल बुलंद करने की दिशा में ठोस प्रयास किया है। बड़ी बात यह कि डीएसटी ने ना केवल नशे, हथियार, जुए आदि के खिलाफ कार्रवाई की है बल्कि मुक्ताप्रसाद कॉलोनी स्थित राजस्थान ग्रामीण मरुधर बैंक डकैती, डाकघर डकैती के खुलासे में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अपराधियों के डाली नकेल
डीएसटी की कार्रवाई पर नजर डालें तो नशा, हथियार तस्करी, लूट, एनडीपीएस यानि हरेक तरह के अपराध से संबंधित मामलों में बेहतर परिणाम दिया है। डीएसटी ने इस साल जनवरी से ३० जून तक ३७ प्रकरणों में सर्वाधिक हथियार, एनडीपीएस व हत्या जैसी वारदातें खोली है। डीएसटी की मदद से विभिन्न मामलों के ६८ अपराधियों को पकड़ा जा चुका है। दो दर्जन से अधिक मामले जुए, सट्टे, क्रिकेट बुकी आदि के पकड़वाए हैं। इनमें करीब ढाई लाख रुपए की नकदी सहित करोड़ों रुपए के हिसाब-किताब के दस्तावेज जब्त किए गए। इसके अलावा टीम ने अवैध हथियारों से संबंधित १० कार्रवाई करवाई है।
सुपरकॉप की भूमिका
पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा के सुपरविजन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (आईपीएस) शैलेन्द्रसिंह इंदौलिया के निर्देशन में डीएसटी में शामिल पुलिसकर्मियों ने सुपरकॉप की तरह कार्रवाई करते हुए अब तक जिम्मेदारियों को अंजाम दिया है। डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुभाष बिजारणिया, एएसआई रामकरणसिंह, साइबर सेल के हैडकांस्टेबल दीपक यादव, हैडकांस्टेबल कानदान सांदू, अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल सवाईसिंह राइका, वासुदेव, लखविन्द्र सिंह, योगेन्द्र कुमार, साइबर सेल के कांस्टेबल दिलीप सिंह एवं पूनमचंद अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इस नम्बर पर दीजिए सूचना
जिला विशेष टीम संगठित माफियाओं के विरुद्ध आमजन के सहयोग से कार्य कर रही है। जिले का कोई भी नागरिक अवैध नशे, हथियारों, जुआ-सट्टा, शराब व बड़े आर्थिक अपराधों में संलिप्त लोगों के संबंध में टीम को सूचना दे सकता है। पुलिस की हेल्पलाइन एवं वाट्सअप नंबर ८७६४८५२५९५ पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम-पता गुप्त रखा जाएगा।
डीएसटी की विशेष कार्रवाई
मुक्ताप्रसाद में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में १० लाख की लूट का प्रर्दाफाश
लालगढ़ डाकघर में हुई लूट का खुलासा व्यापारी से सवा लाख रुपए की लूट के आरोपियों को पकड़वाया
नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित हींग के गोदाम सेे ११८ किलोग्राम चुराने के मामल में दो को पकड़ा
जेएनवीसी थाना क्षेत्र स्थित केसी ज्वैलर्स का शटर ताड़कर १० किलो चांदी व १०० ग्राम सोना की वारदात खोली
नोखा, पूगल व नागौर में हुई पेट्रोल पंप लूट की वारदातों से पर्दा उठाया
कोरोना काल में रेमडेसिविर व ऑक्सीजन सिलेंडर की कालीबाजारी उजागर की
गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुए मर्डर मामले में फरार पांच हजार के इनामी सोम जोशी एवं पारवा मर्डर मामले के मास्टर माइंड को पकड़ा
नोखा उपकारागार ब्रेक के मास्टर माइंड एवं रेंज स्तर के तीन हजार रुपए के इनामी रतिराम को पकड़ा
बाइक चोर व १०० से अधिक बाइकें बरामद की।
इस साल अब तक १० अवैध हथियार बरामद किए
डीएसटी का काम बेहतर
संगठित अपराधों को लेकर डीएसटी टीम काम कर रही है। डीएसटी के माध्यम से ब्लाइंड मर्डर, वांछित व इनामी अपराधी पकडऩे, बड़ी वारदातें खोली जा सकी। डीएसटी के बाद सेे अपराधी भयभीत है। आमजन से मिलने वाली सूचनाओं की सत्यता परख कर लगातार कार्रवाई कर रही है। छह महीने के अंतरराल में डीएसटी ने कई वारदातों को खुलासा किया है। जिले के थानों को साथ लेकर डीएसटी बेहतर काम कर रही है।