
ब्रेकिंग,बीकानेर। लूट व हत्या के मामले में फरार आरोपी को डीएसटी व बीछवाल पुलिस ने दबोचा। 2015 में लूट के प्रकरण में वांछित स्थायी वारंटी पवन नायक को किया दस्तयाब। आरोपी पर बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में डकती, लूट,हत्या के प्रयास,अवैध हथियार जैसे जैसे 15 मामले दर्ज है। विजयनगर ओर हनुमानगढ़ थाने में लूट और हत्या के प्रयास में 1 साल से फरार था आरोपी।