
आगरा,यूपी के आगरा में रविवार को शादी की खुशी में दूल्हा दो ‘पैग’ पी गया। नशे के कारण फेरे लेने से पहले चक्कर आ गए। यह बात जब दुल्हन को पता चली तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इसको लेकर बाराती घरातियों में रात भर पंचायत चली। दूल्हा पक्ष को बंधक बनाने की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और बंधकों को छुड़वाया। इसके बाद बारात बिना पुस्तकालयाध्यक्ष दुल्हन के बैरंग लौट गई। थाना ताजगंज इंस्पेक्टर ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि दोनों पक्षों में अभी समझौता नहीं हुआ है और ना ही उनकी ओर से कोई तहरीर दी गई है। विवाह से इनकार के बाद दोनों पक्षों ने राजीनामा के लिए दो दिन का समय मांगा