
बीकानेर,चूरू, रतनगढ़ के निकट बोलेरो के एक शराबी चालक ने गलत दिशा में चलकर एक कार को टक्कर मार दी, इससे कार में सवार दो महिलाओं सहित चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों जने अपने रिश्तेदार की शोक सभा से वापस घर जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिवस आर जे 18 यू ए 1953 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही से चलाकर सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बोलेरो का शराबी चालक और उसका साथी अपने वाहन को छोड़कर भाग गया। दुर्घटना में कार सवार दंपती श्रवण सिंह राठौड़ और मंजू कंवर, मुकेश सिंह और उनकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के चालक ने अपने वाहन से रतनगढ़ के अस्पताल में पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको सीकर रेफर कर दिया गया। श्रवण सिंह और मंजू कंवर को आज सीकर के टीबड़ा अस्पताल से गंभीर हालत में जोधपुर रैफर कर दिया गया। मुकेश सिंह और उनकी भाभी का सीकर में उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है।