
बीकानेर, नयाशहर थाने में शराब के नशे में मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला रंगा कॉलोनी निवासी धन्नेसिंह ने कानसिंह, सम्पतसिंह, रुकमणी एवं दो-तीन अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी विजयलक्ष्मी के घर 24 मई को उसकी सास व ससुर आए। इस दौरान ससुर ने शराब पी रखी थी। आरोपियों ने आते विजललक्ष्मी व व उसकी बेटी के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर-शराबा होने पर एकबारगी चले गए। शाम को आरोपी फिर वापस आए। घर में अनधिकृत रूप से प्रवेश कर तोड़फोड़ की। स्कूटी व गेट पर लगे कांच को तोड़ दिया।आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।