बीकानेर,महाजन.कस्बे के बीच से गुजरने वाले राजमार्ग संख्या 62 पर नशे का अवैध कारोबार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इसका खामियाजा इस ग्रामीण अंचल की युवा पीढ़ी को झेलना पड़ रहा है। कस्बों व गांव- ढाणियों तक पसर चुके इस अवैध कारोबार ने युवा पीढ़ी को खोखला करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। अब तो स्कूली बच्चे भी नशे की जद में आ रहे हैं। यह दृश्य इन दिनों इस अंचल के कस्बों व गांवों में नजर आने लगा है। गौरतलब है कि राजमार्ग के किनारे आबादी क्षेत्र से से बाहर स्थित ढाबों व होटलों पर नशा बेचा जा रहा है। नशे के लिए शराब, सिगरेट, अफीम, डोडा-पोस्त को
छोड़ दे तो हालात यह है कि लूणकरनसर, महाजन, अरजनसर, कालू आदि कस्बों में बिना लाइसेंसी मेडिकल स्टोर्स पर नशे की टेबलेट बैखोफ दी जा रही है। ग्रामीण अंचल में ऑयडेक्श, व्हाइटनर आदि को भी नशे में प्रयुक्त किया जाने लगा है। क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स पर भी ऐसे बच्चों को खांसी में काम आने वाली दवाओं को बिना चिकित्सक की पर्ची के आसानी से खरीदते हुए देखा जा सकता है।
राजमार्ग-62 पर महाजन से निकलने के बाद श्रीगंगानगर जिले के पहले राजियासर पुलिस स्टेशन के आंकड़े देखे तो राजियासर पुलिस ने वर्ष 2020 में नशे के खिलाफ 25 मामले दर्ज किए जिनमें से अधिकांश में नशे की टेबलेट पकड़ी गई। वहीं बीते वर्ष 15 मामले दर्ज हुए जिनमें भी हजारों की तादाद में टेबलेट बरामद हुई।
नशा तस्करों ने रूट बदल लिया है। तस्कर छतरगढ़ की तरफ से आने वाली सड़क व नहर के किनारे से होकर निकल रहे है। भारतमाला सड़क भी तस्करों की मददगार बन रही है। फिर भी क्षेत्र में नशे के कारोबार के खिलाफ. कार्रवाई कर रहे हैं। रमेश कुमार न्योल, सीआई महाजन