Trending Now




बीकानेर,राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 23वीं बटालियन ने शनिवार को बिंजोर पोस्ट के पास गांव एक बीएसएम की नर्सरी से हीरोइन के दो पैकेट बरामद किए हैं।बीएसएफ के अधिकारियों को ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि गांव एक बीएसएम के पास नर्सरी में पीले रंग के दो पैकेट पड़े हुए हैं। अधिकारियों और जवानों ने वहां पहुंचकर जांच की तो दोनों पैकेटों में हीरोइन मिली। बरामद हेरोनइन की कीमत करीब आठ करोड़ रुपए है।

बता दें, हेरोइन का कुल वजन दो किलो है तथा दोनों पैकेट एक-एक किलो के हैं। बीएसएफ के अधिकारियों ने इसकी जानकारी नारकोटिक्स विभाग को दे दी है। बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब आठ करोड़ रुपए बताई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हेरोइन मिलने पर क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क और सक्रिय हो गई हैं।

गौरतलब है, श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं और सुरक्षा एजेंसियों को भारी मात्रा में हेरोइन भी बरामद हुई थी। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ की सीआईडी की टीम भी मौके पर पहुंची।

Author