Trending Now












बीकानेर,आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की मन की बात में देश के नाम संबोधन नशा मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला बीकानेर भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक डॉ.सिद्धार्थ असवाल द्वारा मिशन – रोशनी के तहत नशा मुक्ति जन जागरण अभियान कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम pbm हॉस्पिटल परिसर मे भोजनालय मे बजरंगबली के दर्शन कर वहां पर सभी व्यक्तियों पमप्लीट देकर नशा मुक्ति की काउंसलिंग कि पीबीएम हॉस्पिटल मुख्य द्वार परिसर मे मरीजों व उनके परिजनों को नशा मुक्ति का पेंपलेट देकर उनकी काउंसलिंग की गई एवं नशे से होने वाली बीमारियों उनके दुष्प्रभाव दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बता गया। पीबीएम हॉस्पिटल परिसर के सामने सभी दुकानों पर हजारों लोगों को पेमप्लेट बैनर व नशा मुक्ति के स्लोगन के साथ सभी बीकानेर वासियों को अवेयर किया गया कि नशा करना अपने आप को अंधकार में बेजना है नशे से व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठा चली जाती है उसका मान सम्मान उसका पैसा सब कुछ बर्बाद हो जाता है बच्चों का भविष्य खराब हो जाता है और अंत में उसको यह दुनिया छोड़कर जाना पड़ता है नशा छोड़ना आसान है किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पताल में मनोचिकित्सक से संपर्क कर नशे को आसानी से छोड़ा जा सकता मिशन रोशनी के तहत PBM हॉस्पिटल के मुख्य द्वार से लेकर कैंसर अस्पताल एवम जनाना अस्पताल होते होंगे TB hospital , रेन बसेरा के सभी मरीजों को नशे के प्रति जागरूक किया इस जन जागरण अभियान में डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल के साथ चांद राठौड़ प्रिया राजवी, डॉक्टर पारूल यादव डॉ नरेंद्र स्वामी Er इमरान उस्ता, adv सकीना, नीतू आचार्य, माया सोनी, निशा पांडे अरविंद सिंह राठौड़, रीना पवार शीशराम खिलेरी, विकास बिश्नोई सुग्रीव विश्नोई, रोहित भारती गोस्वामी, राजेंद्र गुप्ता, आर्यन प्रताप भाटी वैशाली संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए धन्यवाद

Author