Trending Now




बीकानेर,विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 31 मई 2022 को भाजपा के जिला संयोजक डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल द्वारा अखंड और विशाल भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात मे देश के नाम संबोधन नशा मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए विशाल “”निशुल्क नशा मुक्ति शिविर “” का आयोजन मेहाई मेडिकल स्टोर, नाथूसर गेट के अंदर, बीकानेर पर किया गया शिविर का विधिवत उद्घाटन बीकानेर शहर जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह एवं महामंत्री अनिल शुक्ला द्वारा किया गया। शिविर में नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल, डेंटल / ओरल हाइजीन के चिकित्सक डॉ.पारूल यादव एवं डॉ एसएस स्वामी आयुर्वेद चिकित्सक ने भी अपनी सेवाएं दी*

*कैंप में छोटीकाशी कहे जाने वाले बीकानेर शहर में विभिन्न प्रकार के नशे जैसे बीड़ी सिगरेट तंबाकू ,गुटखा, खैनी, हुक्का शराब ,अफीम ,डोडा ,पोस्त, चिट्टा हीरोइन ,जॉइंट,एमडीएम ड्रग्स और अल्प्राजोलम spasmo-proxyvon इंटरनेट, पोर्न सभी प्रकार के नशा छुड़ाने हेतु सैकड़ों मरीजों ने निशुल्क परामर्श लिया। शिविर में भाजपा अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप द्वारा नशा छोड़ने वाले मरीजों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया एवं नशा मुक्ति का पोस्टर का विमोचन भी भाजपा शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप एवं महामंत्री अनिल शुक्ला व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नथु सर गेट पर सैकड़ों लोगो को नशा न करने एवं उनके दुष्परिणामों के बारे में बता कर उनकी काउंसलिंग की गई । शिविर में डॉ सिद्धार्थ असवाल के साथ डॉ.स्वामी डॉ पारूल यादव, ई.इमरान, नीतू आचार्य,भारती जी, भगवती जी , अनु सुथार, ईदू वर्मा, चांद राठौड़ ,प्रिया राजवी शीशराम खिलेरी , बाबूलाल जैन राजेंद्र जी गुप्ता , निशा पांडे, अपूर्वा, मधुरिमा जी, भानु प्रताप आचार्य ,ममता तंवर ,राहुल शर्मा एवं गिरिराज जी जोशी मेहाई मेडिकल स्टोर व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए

Author