बीकानेर निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत शिक्षण सत्र 20-21 में कक्षा नवीं में प्रवेशित उन छात्राओं को निशुल्क साइकिलों का वितरण नहीं किया जाएगा जो ब्द छात्राएं सत्र 21-22 में निजी स्कूलों मी में प्रवेश ले चुकी है अथवा ड्रॉप आउट हो चुकी है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में र वित्तीय सलाहकार बीएल सर्वा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन बालिकाओं ने शिक्षण सत्र 20-21 में तो सरकारी स्कूलों की कक्षा 9 में प्रवेश लिया था लेकिन शिक्षण सत्र 21-22 में उन्होंने सरकारी स्कूल छोड़कर अन्य निजी स्कूल में प्रवेश ले लिया है अथवा ड्रॉप आउट हो गई है। ऐसी बालिकाएं 20-21 के लिए निशुल्क साइकिल वितरण की पात्र नहीं होगी। केवल उन्हीं सरकारी स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं को सत्र 20-21 की निशुल्क साइकिल दी जाएगी जो सत्र 21-22 में भी सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होगी।
दरअसल,कई जिला शिक्षा अधिकारियों ने निदेशालय से इस बारे में मार्गदर्शन चाहा था कि शिक्षण सत्र 20-21 में सरकारी स्कूलों में प्रवेश ले चुकी लेकिन में चालू शिक्षण सत्र 21-22 में ड्रॉप आउट तथा दूसरी निजी स्कूलों में प्रवेश ले चुकी बालिकाओं को। निशुल्क साइकिलों का वितरण किया जाएं अथवा नहीं। इसके बाद निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालयों को ये निर्देश दिए है।