Trending Now












बीकानेर / देश के सर्वश्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों में शुमार द्रोणाचार्य अवॉर्ड प्राप्त पंजाब निवासी तीरंदाजी के प्रशिक्षक जीवन ज्योत सिंह तेजा का नागरिक अभिनंदन जिला तीरंदाजी संगम एवं एकलव्य तीरंदाजी संस्थान के संयोजन में नगर की 101 संस्थाओं के तत्वावधान में शुक्रवार को बीकानेर में किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गोरी थे। समारोह के संयोजक अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि नगर की 101 संस्थाओं ने जीवनजोत सिंह तेजा को नागरिक अभिनंदन में शॉल श्रीफल, अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर थार खेल सम्मान से सम्मानित किया।

अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में तेजा ने कहा कि एक अच्छे खिलाड़ी के लिए एक अच्छा विद्यार्थी होना जरूरी है केवल खेल ही अंतिम नहीं है खेल और पढ़ाई दोनों अच्छे व्यक्ति के लिए जरूरी है, तेजा ने कहा की अच्छा खिलाड़ी और बुद्धिमान बनाने के लिए अभिभावकों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों का टाइम टेबल निर्धारित करें और बच्चों से आह्वान किया कि वे अपना टाइम टेबल ऐसा बनाएं जिसमें अध्ययन एवं खेल को अधिकाधिक समय दिया जाए, उन्होंने कहा कि द्रोणाचार्य अवॉर्ड की सार्थकता तभी है जब एक अच्छा प्रशिक्षक अपने खिलाड़ियों को एक अच्छा प्रशिक्षण देकर उनको जिम्मेदार नागरिक बनाएं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोरी ने कहा कि यह हमारे नगर के लिए गौरवशाली क्षण है जब द्रोणाचार्य अवार्ड लेकर बीकानेर आए तेजा ने बीकानेर के सैकड़ों तीरंदाजों को अपने गुर सिखाएं, गौरी ने कहां कि बीकानेर की धरती सांप्रदायिक सद्भाव एवं खेल भावना से ओतप्रोत धरती है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओलंपियन तीरंदाजी खिलाड़ी श्याम सुंदर स्वामी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पवार थे।
प्रारंभ में एकेडमी की निदेशक पूजा आचार्य जोशी ने स्वागत भाषण किया। अभिनंदन पत्र का वाचन जिला तैराकी संघ के सचिव शशांक शेखर जोशी ने किया।
इस अवसर पर जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विजय खत्री, सचिव शक्ति रतन रंगा, राजस्थान तीरंदाजी संघ के आजीवन अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, शहर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष, विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष भंवर पुरोहित, शिक्षक नेता किशोर पुरोहित सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी. रंगा, एकेडमी के सहायक प्रशिक्षण मार्कंडेय पुरोहित सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया कार्यक्रम में एक सौ संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने तेजा को माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र हर्ष ने किया।

Author