
बीकानेर,क्षेत्र के कई इलाके में बुधवार को हुई बारिश के बाद भीषण गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों को राहत मिली है. झमाझम बारिश के बाद मौसम कूल-कूल हो गया है. बारिश के बाद चल रही ठंडी हवा के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आयी है. बुधवार को अधिकतम तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखने को मिली है. पिछले एक हफ्ते से लगातार पूरा इलाका भीषण गर्मी की चपेट में था. लेकिन बुधवार दोपहर से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. दो दिन से क्षेत्र में तेज आंधी और गर्मी से हालत खराब थी बारिश से मौसम सुहाना हो गया था. इसके बाद बुधवार को भी बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई. इससे जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. शेरेरा , हेमेरा, राजेरा,खारडा में बारिश होने से सड़कों व गलियों में पानी जमा हो गया.
बारिश से किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है इस समय किसान फसल निकाल रहे हैं