
बीकानेर,बीकानेर में एक बार फिर मौसम पलट गया है। देर रात तेज अंधड़ के बाद कुछ गांवों में रिमझिम बारिश और कुछ गांवों में ओलावृष्टि हुई है। जिलेभर में शनिवार सुबह तक हवा में ठंडक रही, जिससे तापमान में गिरावट होने की उम्मीद की जा रही है।
रिमझिम बारिश लूणकरणसर कस्बे और आसपास के गांवों में हुई है। पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया है।
बीकानेर के लूणकरणसर में शुक्रवार देर रात करीब दस बजे हल्की रिमझिम बारिश हुई। 15-20 मिनट तक रिमझिम से सड़कें भीग गई। वहीं गांवों में ओले तक गिरे हैं। खोखराणा गांव में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। रात करीब दस बजे से ग्यारह बजे तक खोखराणा और आसपास के गांवों में ओले गिरने से मौसम बदल गया है। उधर, खोखराणा के अलावा डूडीवाली, अजीतमाना सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम बदल गया है।
मौसम विभाग ने शनिवार को नागौर, सीकर, श्रीगंगानगर में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई थी। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सुरक्षित स्थानों पर रहने और मेघ गर्जन के वक्त पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने की सलाह दी गई है। बीकानेर शहर में तेज अंधड़ के बाद सुबह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हल्की सर्द हवाओं के बीच लोगों को काम के लिए निकलना पड़ा।