Trending Now




बीकानेर,पुलिस का ट्रेफिक कंट्रोल प्लानबीकानेर। हादसों में मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए पुलिस अब सख्त होगी। बिना हेलमेट के बाइक चलाते पाए जाने पर पुलिस जुर्माने के साथ-साथ लाइसेंस भी निलंबित करेगी। इसी उद्देश्य से अब पुलिस सघन चेकिंग व्यवस्था शुरू कर रही है जो नियमित रहेगी। ट्रेफिक सीओ अजयसिंह एवं ट्रेफिक प्रभारी प्रदीप सिंह की जिम्मेदारी तय की गई है। पिछले साढ़े तीन साल में छह हजार 357 लोगों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।

आंकड़ों में पुलिस आमजन पर भारी
यातयात पुलिस के आंकड़ों की मानें तो साल 2019 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 1 करोड़ 27 लाख छह हजार 100 रुपए, साल 2020 में 1 करोड़ 62 लाख एक हजार 950 रुपए, साल 2021 में दो करोड़ 28 लाख पांच हजार 200 रुपए वसूल किए गए थे। वहीं इस साल अब तक 80 लाख 47 हजार 200 रुपए वसूल किए जा चुके हैं। यातायात पुलिस ने साल 2019 में 1347, साल 2020 में 969, साल 2021 में 1711 वाहन जब्त किए हैं। वहीं इस साल अब तक 411 वाहन जब्त किए जा चुके हैं।

हैड इंजरी के होते हैं शिकार

बिना हेमलेट बाइक चलाने वाले 80 फीसदी सवार हादसे के समय हैड इंजरी के शिकार होते हैं, जिससे उनकी जान चली जाती है। पीबीएम अस्पताल के आंकड़ों की मानें तो हर माह हादसे के 250 से 300 केस आते हैं, जिसमें बाइक के कारण एक्सीडेंट होने वाले 90 फीसदी होते हैं।

– दुपहिया वाहन 7.45

– हेलमेट 35 प्रतिशत
-बिना हेलमेट 65 प्रतिशत

नाबालिग 55 प्रतिशत

– वृद्ध 15 प्रतिशत

– महिलाएं-युवतियां 38 प्रतिशत
जिले में इतने हैं वाहन

– ट्रोला 6112
– पिकअप, कैम्पर, छोटा ट्रक 25465

– पर्सनल कार-जीप 47198
– बुलेट 3166

– टू-व्हीलर 274244
– बस 1886

– डम्फर 1366
– छोटी बस 104

– थ्री-व्हीलर 10319
हेलमेट सुरक्षा के लिहाज से जरूरी

दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट सुरक्षा के लिहाज से पहनना जरूरी है। यहां ट्रोमा सेंटर में हर माह 100 से अधिक हैड इंजरी के मरीज पहुंचते हैं, जिनमें से पांच से दस की हेड इंजरी के कारण मौत हो जाती है।
डॉ. एलके कपिल, सीएमओ ट्रोमा सेंटर पीबीएम अस्पताल

आमजन के जागरूक होने से रुकेंगे हादसे
बढ़ते सड़क हादसे चिंता की बात है। आमजन की जागरूकता के बिना हादसे नहीं रुक सकते। पुलिस हादसों में कमी लाने और मौतों के आंकड़ों को कम करने की कोशिश कर रही है। नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

अजय सिंह शेखावत, सीओ ट्रेफिक
बिना हेलमेट वालों के खिलाफ जुर्माना के साथ-साथ लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करेंगे। लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद कोई वाहन चलाता पाया गया तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई करेंगे।

हेलमेट, तेजगति व क्षमता से अधिक सवारी ढोने वाले वाहनों पर फोकस कर रहे हैं। जिले के सभी सटते राजमार्गों पर हाइवे-पेट्रोलिंग गाड़ी तैनात रहेगी। शहर व तहसील मुख्यालय पर यातायात और थाना स्तर पर कार्रवाई करेंगे।

योगेश यादव, पुलिस अधीक्षक

Author