Trending Now












बीकानेर,पिछले तीन दिनों से बिगड़े मौसम के बाद सर्दी इस कदर बढ़ी की घर के अंदर भी सर्दी का प्रकोप ज्यादा लगने लगा है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे तक बीकानेर छाया रहा। कोहरे के साथ ठंडी हवा ने लोगों को सुबह सुबह परेशान कर दिया। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एकाएक बदले मौसम ने एक बार तो चिंता बढ़ा दी थी कि ये मौसम ऐसा ही रहेगा क्या। कोहरे और सर्द हवाओं के समागम से सुबह दूध बेचने वाले से लेकर स्कूल जाने वाले बच्चे भी खासे परेशान रहे।टू और फोर व्हीलर वाहन चालकों को विजिबिलिटी कम होने से आगे देखने में मुश्किल आ रही थी। अधिकतर गाडिय़ों के चालकों ने लाइट चालू कर रखी थी। सुबह लोगों के घरों के बाहर खड़ी गाडिय़ों पर ओस चादर जम गई थी जिससे यह अंदेशा लग गया कि सर्दी बढ़ी है। गांवों से लेकर शहर के कुछ इलाकों में सर्दी से बचने के लिए सुबह सुबह लोगों ने अलाव का सहारा भी लिया। अधिकांश लोग देर तक घरों में ही दुबके रहे लेकिन बच्चों के स्कूल होने से उनको जरूर सर्दी ने परेशान किया।

Author