बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 18 नवीन ट्यूवैल स्वीकृत एवं पेयजल आपूर्ति में सुधार व क्षमता वृद्धि हेतु पुराने अक्षम सबमर्सिबल मोटर पंप बदलने आदि के कार्य स्वीकृत हुए है।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस संबंध में 13 मई को ही मुख्य अभियंता जलदाय विभाग (ग्रामीण) को प्रस्ताव भेजे थे। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 18 फेलियर ट्यूबवेल के स्थान पर नए ट्यूबवेल बनाए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री के प्रस्तावों के आधार पर कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के कुल 21 कार्य स्वीकृत करने के लिए जलदाय विभाग बीकानेर जोन के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को अधिकृत किया गया है। 18 ट्यूबवेल के निर्माण व कमीशनिंग तथा 3 पम्मसेट व पाइपलाइन के कार्यों के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की जाएगी। इन कार्यों पर 7 करोड़ 68 लाख रुपए व्यय कर ग्रामीणों को पेयजल की राहत प्रदान की जाएगी।
*इन गांवों में होंगे कार्य*-इनमें अक्कासर, सियाणा चारणान, खातोलाई मुलवान, चांडासर, मोटासर, झझू, दासूड़ी, भेलू, गोरो की ढाणी, खींदासर, लोहिया, समोरखी, बीठनोक, नाइयो की बस्ती, गुलाब नगर, भाटियों की ढाणी, खाखूसर और खाजोड़ा में फेलियर ट्यूबवेल के स्थान पर नए ट्यूबवेल निर्माण व कमीशनिंग का कार्य होगा। वहीं बज्जू, कोलायत व झझु में पम्पसेट व पाइपलाइन के तीन कार्य करवाए जाएंगे। इन कार्यों के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति 30 जून से पहले जारी करना अनिवार्य होगा।