Trending Now










बीकानेर,बीछवाल हैड वर्क्स पर पंप मोटर वॉल्व आदि की सामयिक मरम्मत व अनुरक्षण का कार्य 4 दिसंबर को किया जाएगा। इसके मद्देनजर 4 दिसम्बर को बीछवाल हैड वर्क्स से जुडे क्षेत्रों जैसे सुभाषपुरा, इन्दिरा कॉलोनी, पुरानी गिन्नाणी, हनुमान हत्था, धोबीधोरा, डुप्लेक्स कॉलोनी, सांखु डेरा, जय नारायण व्यास कॉलोनी, शार्दुलगंज, रथखाना, पवनपुरी, रानी बाजार, औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार खतूरिया कॉलोनी, शिवबाड़ी आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। वहीं जैल जोन हैड वर्क्स से जुडे क्षेत्रों यथा धोबी तलाई, जोशीवाड़ा, गोगागेट, रानी बाजार, कोटगेट आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पूर्णतया बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता कैलाश चंद माली ने यह जानकारी दी।

Author