Trending Now

बीकानेर,राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मिडियम स्कूल दंतौर में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजना के तहत पोशाक वितरण कार्यक्रम हुआ प्रधानाध्यापक गोपीराम बिश्नोई ने बताया की यह स्कूल इसी स्तर में शूरू हुआ है जिसके चलते बच्चो के लिए अब पोशाक आईं हैं जो आज 189 बच्चो को वितरण किया गया पोशाक वितरण से पूर्व एस एम सी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विधालय में साफ सफाई व अन्य कोइ समस्या को लेकर ग्रामवासीयों को अवगत करवाया ग्रामीणों का कहना है की विधालय में स्टाफ की पूर्ति नहीं है सिर्फ 5 ही स्टाफ है जिनमें से 2 स्टाफ तो ऑफिस के काम मे बिजी रहते हैं फिर फिर 3 स्टाफ से बच्चों की पढाई नहीं हो पाती जिसके चलते ग्रामीण आक्रोश में दिखे ,इस मौके पर दंतौर क्षेत्र के पी ओ राकेश चौहान, अध्यापक शिव कुमार, सीताराम, अध्यापिका संतोष कुमारी, रितु कुमारी, ग्रामीण जगदीश प्रसाद गुर्जर, विजयपाल बिश्नोइ, गौरीशंकर घोडेला, महिराम, सुभाष बिश्नोइ, नेतराम वर्मा, हजारी धतरवाल, अमरजीत कौर, कलविंदर कौर, सकुंतला देवी, मंजूर खान, जयलाल वर्मा अन्य छात्र व अभिवावक मोजूद रहे

Author