बीकानेर,रक्षाबंधन का पर्व धार्मिक उल्लास और परंपरागत तरीके से मनाया गया । इस अवसर पर जहां रोडवेज में निशुल्क यात्रा को लेकर महिलाओं बच्चों में विशेष उत्साह तो नजर आया ही । वही इस अवसर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय भारत पाक सीमा सरहद और सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर भी रक्षाबंधन का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया । जिले की “ड्रीम टीम संस्थान” के महिला पदाधिकारियों ने सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर पहुंच कर बीएसएफ के जवानों का मुंह मीठा करा कर उन्हें राखी बांध उनकी हौसला अफजाई की । वही सीमा सुरक्षा बल के महिला जवानों ने भी सीमा सुरक्षा बल के पुरुष जवानों को राखी बांध मुंह मीठा कराया । इस अवसर पर डीआईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रक्षा सूत्र बांधने के इस आयोजन का उद्देश्य बॉर्डर पर देश के लिए खड़े जवानों का मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने ड्रीम टीम संस्थान की महिला पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने घरों से दूर यहां बॉर्डर पर बैठे जवानों को राखी बांधकर, तिलक लगाकर एवम मिठाई खिलाकर सही अर्थों में भारतीय परिवेश में रक्षाबंधन का उत्सव मनाया है। उन्होंने कहा कि इससे आमजन में भी ये संदेश जाएगा कि भारत की सीमा पर प्रथम सुरक्षा पंक्ति के रूप में देश की सीमाओं की रक्षा करने वालों के साथ भारत की प्रत्येक महिला है। यह हसीन पल है जब इस देश का जवान अपने जोश और जज्बे के साथ सीमा पर तैनात है ऐसे में अपने परिवार से दूर होने की याद एहसास उन्हे ना सताए ऐसे में जिले की बहनों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांध देश की सुरक्षा और खुद की सुरक्षा के लिए जवान भाई की दीर्घायु एवं सुख समृद्धि वैभव की कामना कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर की । जवानों को रक्षा सूत्र बांधने पहुंची अंजुमन आरा , अर्चना आचार्य, नीरू, मनीषा और सुषमा गोयल व अन्य ने बताया कि राखी के अवसर पर ये बेहतरीन पल थे जब हम सब जवानों से रूबरू होकर उन्हें अपनेपन का अहसास करवाया । सरहद के इन जवानों को दिन रात घर परिवार से दूर , चौकसी में जुटे इन जवानों को घर से दूर होने का एहसास ना हो , अपनो ओर अपनी बहनों की कमी ना खले ऐसे में हम सब उनके साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने पहुंचे हैं । सीमा सुरक्षा बाल की महिला जवान मंजीत कौर और पुरुष जवान अंकुर डांगी तथा सीमा सुरक्षा बल के अन्य जवानों ने अपनी अपनी भावनाएं अभिव्यक्त करने के साथ-साथ ड्रीम टीम संस्थान की महिला पदाधिकारी के साथ बैठकर काफी देर तक सीमा पर अपने कार्य , हौसलों की को लेकर चर्चा की । इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय की ओर से संस्थान की और से आई महिला पदाधिकारीयो केलिए अल्प आहार की भी व्यवस्था की गई ।
Trending Now
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक
- दंडवत करते हुए देशनोक करणीमाता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है अनिल धुपड़ सोनी
- 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो 19 वर्षीय छात्र वर्ग का आयोजन-राउमावि,नौरंगदेसर
- आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की ईलाज में वसुंधरा हॉस्पीटल द्वारा लापरवाही बरतने से हुए देहावसान की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग,बिहारी बिश्नोई