Trending Now

बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो के लिये ड्रीम लुमिना का आभार कार्यक्रम ड्रीम लुमिना के स्वामी विक्की जैन का आत्मीय एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन हेतु व्यापार मंडल को हृदय से आभार।
कार्यक्रम के दौरान सभी का स्नेहपूर्ण स्वागत हुआ,
आपसी परिचय का अवसर मिला,
अतिथियों का आत्मीय सत्कार किया गया,
तथा शोरूम में प्रदर्शित उत्कृष्ट एवं आकर्षक उत्पादों को देखकर सभी का मन प्रसन्न हो उठा। इस मिलन कार्यक्रम ने न केवल व्यापारिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ किया, बल्कि आपसी विश्वास, सहयोग और सौहार्द की भावना को भी नई ऊर्जा प्रदान की। इस अवसर पर विक्की जी जैन के साथ व्यापार मंडल के सचिव संजय जैन सांड, जनक हर्ष, बजरंग सेवग, वेदप्रकाश अग्रवाल, कमल बोथरा, प्रेम जोशी, इमरान राठौड़, नरेंन्द्र खत्री , साजिद सुलेमानी, दामोदर महेश्वरी, राजू मूलचंदानी, नितेश गोयल आदि मौजूद रहे ।

Author