बीकानेर, (राजस्थान). राजधानी जयपुर फिर से बदनाम हुई है। जयपुर में बाल सुधार गृह यानि अपराध करने वाले बाल अपचारियों को रखने वाली जगह से छह खूंखर बाल अपराधी फरार हो गए हैं।रातों रात उनके फरार होने के बाद से हडकंप मचा हुआ है। उनमें से कई तो हत्या जैसे अपराध तक कर चुके हैं और अब वे आजाद हैं। उनकी तलाश में पूरे जिले में और आसपास के जिलों में छापे मारे जा रहे हैं। इसी बाल सुधार गृह से पिछले महीने जेल के अंदर गैंग बनाकर कुकर्म करने के भी मामले सामने आए थे। इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।
एक रेप-दूसरा हत्या तो तीसरा लूट का है आरोपी
पुलिस ने बताया कि चार बाल अपचारी दीवार में छेद कर फरार हो गए। बाकि बचे दो बाल सुधार गृह के कर्मचारियों से मिली भगत कर निकल गए। इन सभी छह बाल अपचारियों के बारे में जब प्रबंधन को सूचना दी गई तो हंगामा मच गया। अब पूरे शहर में उनकी तलाश की जा रही है। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने बताया कि छह में से एक तो हत्या का आरोपी है। दो अन्य हत्या के प्रयास के आरोपी हैं और बाकि चोरी , लूट एवं पोक्सो एक्ट के आरोपी हैं। सभी जयपुर के ही रहने वाले हैं।
प्रदेश की सबसे सुरक्षित बाल गृह में हो गया कांड
इनके फरार होने के बाद अब बाल सुधार गृह के कुछ कार्मिकों से भी पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जयपुर का बाल सुधार गृह सबसे सुरक्षित माना जाता है पूरे राजस्थान में, लेकिन अब यहां से भी इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं। सरकार से लेकर पुलिस-जिला प्रशासन में इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है।