Trending Now












बीकानेर वैज्ञानिक डॉ. एच.पी व्यास की स्मृति में सोलिड स्टोन फिजिकल लेबोरेट्री डीआरडीओ की ओर से बुधवार को वर्चुअल माध्यम से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी मंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जुड़े। डॉ. व्यास की वैज्ञानिक उपलब्धियों और कार्यों को वैज्ञानिक समुदाय ने कम्यूनिकेशन रिवोल्यूशन के युग में आज भी महत्वपूर्ण बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. आर मूरलीधरण, डॉ. आरके शर्मा एसएसपीएल के पूर्व निदेशकों के रूप में जुड़े। सुरेन्द्र पाल ने भी ईसरो के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. व्यास की वैज्ञानिक तथा मार्केटिंग क्षमता का विवरण दिया। ईसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के भूतपूर्व निदेशक तपन मिश्रा ने डॉ. व्यास की ओर से निर्मित स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप्स का महत्व स्पेस के क्षेत्र में बताया। आइआइटी दिल्ली के प्रो. वीडी वंकर, डॉ. एमयू शर्मा, डॉ.एचके काल, डॉ. रमेश गुलाटी ने एकेडमीक जीवन में डॉ. व्यास के दिशा-निर्देशों का उल्लेख किया। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुरलीधरन, प्रो. एस अशोक, डॉ. बी के सहगल, डॉ महादेव भट्ट, डॉ रमेश गुलाटी, डॉ. शिवानी व्यास जुड़े। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने हैदराबाद स्थित जीएईटीईसी परिसर में डॉ. व्यास की मूर्ति स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। सेमीकंडक्टर निर्माण एवं प्रौद्योगिकी में डॉ. व्यास के सकल्पों साकार करने के लिए सभी वैज्ञानिक समुदाय से आग्रह किया।

Author