Trending Now












बीकानेर,कल्पना संगीत एवं थियेटर संस्थान एवं विरासत संवर्धन संस्थान, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में हास्य एवं संगीतमय नाट्य प्रस्तुति खबसूरत बहू का मंचन दिनांक 03 जुलाई सोमवार को टी एम ऑडिटोरियम, गंगाशहर में सांय 7.15 बजे किया जायेगा। नाटक के लेखक नाग बोडस एवं निर्देशक विपिन पुरोहित है।

नाटक का आधार गाँव की एक बाल विधवा चाची का स्त्री पुरूष सम्बन्ध पर भोलापन, परिस्थितियों द्वारा उसकी यौन भावनाओं को जबरन दबाए जाने से पैदा हुआ डाह, उसका पारिवारिक मोह, खूबसूरती को लेकर उसका पूर्वाग्रह एवं नपुसंकता के रूप में एक बैल का होना है। इन सब के बीच गाँव के युवकों के खिलन्दड़ व्यवहार से उत्पन्न हुई मनोरंजक स्थितियाँ। नाटक में ग्रामीण परिवेश के आधार पर ग्रामीण संस्कृति पर हावी हो रहे शहरी फूहड़पन, नकलीपन एवं पुराने जमाने से चली आ रही कुरीतियों का चित्रण किया गया है।

प्रदर्शन प्रभारी सुनीलम ने बताया कि नाटक में भरतसिंह राजपुरोहित, गीतिका, अंशुभारती शर्मा, वर्षा बजाज, प्रियंका आर्य, संजीव पुरोहित, मुकेश, सुरेश बिस्सा, मास्टर भुवेश, विपिन पुरोहित, सोनू, प्रियांशु सोनी, आमिर हुसैन, प्रतीक प्रजापत, सुमित सिंह, केशव शर्मा, दिवाकर खत्री रहेंगे। सेट व प्रोपर्टी डिजाईन डॉ मोना सरदार डूडी, प्रकाश परिकल्पना विजय सिंह राठौड़, मंच व्यवस्था हेमंत की होगी। तबले पर किशन बिस्सा, बांसुरी पर मनमोहन जोशी, साईड रिदम पर चांद सुलेमानी, मेकअप शिवजी, कॉस्ट्यूम प्रभारी प्रियंका, मंच व्यवस्था भोजराज मारू, प्रदर्शन प्रभारी आशकरण गहलोत रहेंगे। कोरस गायन में नन्दिनी अग्रवाल, प्राची राजपुरोहित, भूमि अग्रवाल, सुनील व्यास रहेंगे। प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Author