Trending Now




बीकानेर, बीटीयू के पूर्व निदेशक अकादमिक डॉ. यदुनाथ सिंह को कुलपति प्रो. अंबरीश शरण विद्यार्थी
ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया है। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव ने डॉ. सिंह की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। डॉ.सिंह वर्तमान को परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश जोशी से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

इस अवसर पर नव नियुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिंह ने कुलपति महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की प्रामाणिकता, विश्वसनीयता व गोपनीयता की प्राथमिकता उनका मुख्य ध्येय रहेगा साथ ही विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षा परिणाम एवं परीक्षा प्रणालियों के नवाचार को अपनी कार्ययोजना में शामिल करेगा।वर्तमान परीक्षा पद्धति में विद्यार्थियों का सही मूल्यांकन किया जाना आवश्यक हैं। ज्ञान के अनुप्रयोग के कौशल, विश्लेषण, सृजन, मूल्यांकन जैसी उच्चतर क्षमता के कौशल के मूल्यांकन की आवश्यकता है।हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रचलित परीक्षा प्रणाली में सुधार हेतु व्यापक प्रावधान किए गए हैं। विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुधारात्मक सुझावों का क्रियान्वयन किया जाए।आज वर्तमान परीक्षा प्रक्रिया में बुनियादी बदलाव लाने की आवश्यकता है। इस परिवर्तन का मकसद शिक्षा-परीक्षा को मशीनी प्रक्रिया से बाहर निकालकर उनमें मौलिकता, तर्क क्षमता और कल्पनाशीलता के लिए गुंजाइश बढ़ाना है। निश्चित ही यह बदलाव परीक्षा पद्धति को पूर्णता प्रदान करेगा।
डॉ सिंह की नियुक्ति पर अभियांत्रिकी महाविद्यालयों ने हर्ष व्यक्त किया और शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की

Author