
बीकानेर,साझी विरासत द्वारा युवा शिक्षाविद्-आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ डॉ. पीएस वोहरा को ‘मानव मित्र सम्मान’ दिया गया। सेठ तोलाराम बाफना अकादमी के सभागार में शुक्रवार को आयोजित समारोह में शिक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश सारस्वत ने कहा कि डॉ. वोहरा ने शहरी क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियों के बेहतर संचालन के साथ कला, संस्कृति और परम्परा निर्वहन से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित किया है। यह अनुकरणीय है।।वरिष्ठ कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि डाॅ. वोहरा युवाओं के प्रेरणास्रोत है ,जोशी ने कहा कि एक शिक्षाविद और अर्थशास्त्री के रूप में इनकी अलायदा पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि पद्म भूषण प्रो. विजय शंकर व्यास ने अर्थशास्त्री के रूप में बीकानेर को नई पहचान दिलाई। डॉ. वोहरा जैसे युवाओं पर इस परम्परा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि डॉ. वोहरा द्वारा अब तक इसका बेहतर अनुसरण किया जा रहा है।
डॉ. अजय जोशी ने कहा कि डॉ. वोहरा के सटीक आर्थिक विश्लेषण युवाओं के लिए संग्रहणीय होते हैं। इनके माध्यम से देश और दुनिया के आर्थिक परिदृष्य की जानकारी सहज और सरल तरीके से प्रसारित की जाती है।
डॉ. हरि शंकर आचार्य ने कहा कि पूना में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ. वोहरा ने बीकानेर का मान बढ़ाया। साझी विरासत द्वारा उनका सम्मान करना अच्छी पहल है।
गीतकार राजाराम स्वर्णकार ने काव्य के माध्यम से अपनी बात रखी और अभिनंदन पत्र का वाचन किया।
इससे पहले अतिथियों ने डाॅ.वोहरा को शाल,श्रीफल, स्मृति चिह्न, अभिनंदन पत्र भेंट कर अभिनंदन किया। सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा ने आभार जताया।
इस अवसर पर डॉ. वोहरा ने बीकानेर को प्रेम और अपनत्व का शहर बताया और कहा कि शहर ने प्रत्येक व्यक्ति को अपार स्नेह दिया है। उन्होंने सम्मान के लिए साझी विरासत का आभार जताया और कहा कि यह सम्मान उनके लिए जिम्मेदारियों को और बढ़ाने वाला है।