Trending Now




बीकानेर, जवाहर विद्यापीठ सभागार भीनासर में रविवार को होने वाली सेठ चंपा लाल बांठिया स्मृति व्याख्यान माला में डा. वी. के जैन का 2021 फेलोशिप नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज अवार्ड व लाइफ टाइम अचिमेंट अवार्ड मिलने पर सम्मान किया जाएगा। ट्रस्ट के महामंत्री के. एल. बोथरा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एल. गौरी होंगे । अध्यक्षता प्रो. सुमेर मल जैन करेंगे। मुख्य वक्ता डा. मेघना शर्मा होंगी। इस मौके पर प्रदीप कुमार रामपुरिया स्मृति पुरस्कार भी दिए जाएंगे। महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान होगा। राजस्थान के श्वास रोग विशेषज्ञ डा. वी.के.जैन को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज ( एन. ए. एम. एस.) फैलोशिप 2021 अवार्ड राजस्थान में किसी विशेषज्ञ को पहली बार श्वास रोग में शोध और अध्ययन के उत्कर्ष कार्य के लिए मिली है। डा.जैन अभी महात्मा गांधी मेडिकल अस्पताल एवं संबध कालेज में श्वास रोग विभाग में ईएमरेटर प्रोफेसर हैं। डा. वी.के. जैन एस. पी. मेडिकल कालेज एवं संबद्ध पीबीएम अस्पताल में श्वास रोग विभाग में आचार्य और एस पी मेडिकल कालेज में अतिरिक्त प्राचार्य रहे है। श्वास रोग विशेषज्ञ डा.विक्रम जैन को थोरसिक एंडोस्कोपी सोसायटी की ओर से फेफड़ों में ब्रोंको एंडोस्कोपी से जांच और रोग निदान की चिकित्सकीय दक्षता के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।

Author