Trending Now












बनारस हिन्दू वीवी में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत केराडू, तमिलनाडू की राज्यपाल और बीएचयू के कुलपति वी के शुक्ला के सान्निध्य में आयोजित प्रतिष्ठा पूर्ण अवार्ड समारोह में राजस्थान के श्वास रोग विशेषज्ञ डा. वी.के.जैन को नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज ( एन. ए. एम. एस.) फैलोशिप 2021 अवार्ड से नवाजा गया। यह दीक्षांत समारोह बीएचयू के केंद्रीय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण
बीएचयू में डा. जैन को प्रतिष्ठा पूर्व यह फेलोशिप राजस्थान में किसी विशेषज्ञ को पहली बार श्वास रोग में शोध और अध्यन के उत्कर्ष कार्य के लिए मिली है। यह उल्लेखनीय है कि डेढ़ दशक बाद इस तरह की फैलोशिप राजस्थान के हिस्से में आई है। एन. ए. एम. एस. राजस्थान चेप्टर की ओर से डा. जैन को फेलोशिप मिलने पर खुशी जाहिर की है। मेडिकल सांइस में इस फैलोशिप को प्रतिष्ठा पूर्ण माना जाता है। डा.जैन अभी महात्मा गांधी मेडिकल अस्पताल एवं संबध कालेज में श्वास रोग विभाग में एमरेटर प्रोफेसर हैं। डा. वी.के. जैन
एस. पी. मेडिकल कालेज एवं संबद्ध पीबीएम अस्पताल में श्वास रोग विभाग में आचार्य और एस पी मेडिकल कालेज में अतिरिक्त प्राचार्य रहे है।

Author