
बीकानेर/जयपुर। राजधानी जयपुर में आयोजित हुए राजस्थान फिजिशियन ऑफ इण्डिया एसोसिएशन के दो दिवसीय सम्मेलन में अजमेर मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ.वीर बहादूर सिंह को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का चैयरमेन निर्वाचित किया गया। सम्मेलन में प्रदेशभर से आये फिजिशियनों ने चिकित्सा से जुड़े मुद्दो पर मंथन कर बदलते दौर में जन सेवा के लिये समपर्ण भाव से चिकित्सीय सेवाएं देने का संकल्प लिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवद्र्धन सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सम्मेलन में विशिष्ठ सेवाओं के लिये फिजिशियनों का सम्मानित किया गया। कर्नल राज्यवद्र्धन सिंह ने डॉ.वीबी सिंह से राजस्थान फिजिशियन ऑफ इंडिया एसोसिएशन के चैयरमेन बनने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा ने कि डॉ.वीबी सिंह चिकित्सा सेवा के लिये समर्पित शख्सियत होने के कारण एसोसिएशन को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। इस मौके पर डॉ.वीबी सिंह ने अतिथियों और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि चिकित्सा जगत में राजस्थान के डॉक्टर्स का अलग मुकाम है। उन्होने कहा कि कोरोना आपदा काल में चिकित्सा जगत के डॉक्टर्स ने पीडि़त जन की सेवा के लिये जो जज्बा दिखाया वो अपने आप में एक मिसाल है। सम्मेलन में राजस्थान भर से आये फिजिशियनों ने अपने अनुभव साझा किये और डॉ.वीबी सिंह को चैयरमेन बनने पर शुभकामनाएं दी।