बीकानेर,डॉ तनवीर मालावत अस्पताल में मेड़ता नागौर के जांजोलाइ गाँव के अनड़ सिंह नीचे वाले होंठ के कैंसर रोग से ग्रसित होकर ,मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत भर्ती हुए। नीचे का होंठ लगभग पूरी तरह कैंसर रोग से ग्रसित था और इसे हटाकर वापस नया होंठ बनाना एक जटिल काम था।
डॉ तनवीर मालावत ने बर्नार्ड फ्लेप तकनीक से नया होंठ बनाकर न केवल कैंसर से रोगी को निजात दिलाई बल्चे हरे के सौंदर्य को भी बरक़रार रख दिया।
प्रबंधक डॉ मोनिका नैन ने बताया कि रोगी अनड़ सिंह का उपचार मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में निःशुल्क किया गया है। डॉ तनवीर मालावत अस्पताल संभाग का पहला अस्पताल है जहाँ सबसे पहले चिरंजीवी योजना लागू हुई थी।