Trending Now












बीकानेर,एस.डी.एम. जिला राजकीय चिकित्सालय में राजस्थान सरकार द्वारा नव नियुक्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं अधीक्षक पद पर रविवार को करीब साढ़े नौ बजे डॉ. सुनील हर्ष ने पूर्व अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी से चार्ज से लिया.

इस दौरान एसपी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एन्ड कंट्रोलर डॉक्टर गुंजन सोनी ने भी नवीन जिम्मेदारी के लिए डॉक्टर हर्ष को बधाई दी. इस दौरान डॉक्टर हर्ष ने कहा की प्रचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी के मार्गदर्शन से जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार किया जायेगा.

*सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना से प्रदान करेगें चिकित्सा सुविधाएं : डॉक्टर हर्ष*

डॉ. हर्ष ने अधीक्षक पद पर चार्ज संभालने के पश्चात शहरी क्षेत्र में स्थित जिला चिकित्सालय के अधीक्षक पद की जिम्मेदारी देने पर राजस्थान सरकार तथा पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास का आभार जाताया और कहा कि सभी के सहयोग से इस चिकित्सालय का सर्वागींण विकास करने का प्रयास किया जाएगा, आम जन के लिए चिकित्सा सुविधाएं और अधिक विकसित की जाएगी, चिकित्सालय का स्टाफ मरीजों के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर उन्हें बेहतर सेवाएं प्रदान करेगा, हमारा प्रयास रहेगा की यहां मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं से पीबीएम पर शहरी मरीजों का भार कम हो।

*अनेक गणमान्य व्यक्ति पहूंचे डॉ. हर्ष को बधाई देने*
डॉ. सुनील हर्ष के जिला अस्पताल में रविवार को अधीक्षक पद का चार्ज लेने के पश्चात उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, इसके तहत शिक्षाविद एवं विधायक प्रतिनिधि दुर्गाशंकर व्यास, समाजसेवी जेपी व्यास, आरएमआरएस सदस्य सरजू नारायण पुरोहित, पार्षद सुशील पारीक (व्यास), पूर्व पार्षद राजा सेवग, पूर्व पीएमओ डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ. बीके तिवाडी, डॉ. अमित अरोडा, डॉ.लोकेश सोनी, एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित, डॉक्टर दीपक हर्ष विधि अधिकारी पीएनबी, राजकुमार व्यास, विनय थानवी, भवानी शंकर व्यास, बीकानेर ब्लॉक से दीपक गोदारा, विनोद आचार्य, महेश पुरोहित एवं विकास आचार्य सहित अन्य विभिन्न संवर्ग के कार्मिक जहां हर्ष बीसीएमओ पद पर कार्यरत थे, जिला चिकित्साल के नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्निशियन स्टाफ, फार्मासिस्ट, सफाई कर्मचारी, मंत्रालयिक कार्मिक सहित सैकड़ों लोगो ने डॉ. हर्ष को नवीन जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

Author