Trending Now












बीकानेर, गत डेढ़ वर्षों में कोविड प्रभाव के मद्देनजर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के श्वसन रोग विभाग द्वारा पोस्ट कोविड रोगियों में टीबी की आशंकाओं को समय पर पहचानने हेतु एएफबी और टीआरयूएनएटी के लिए थूक की जांच करने की सलाह दी गई है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के रेस्पिरेटरी मेडिसिन के प्रोफेसर और एचओडी व राजस्थान एसटीएफ के अध्यक्ष डा गुंजन सोनी ने बताया कि कोविड उपचार में स्टेरॉयड की उच्च खुराक का उपयोग, एच / ओ बुखार, खांसी, वजन कम होना आदि के कारण रेडियोलॉजिकल घाव जैसे लक्षण टीबी का सूचक है। इसके लिए थूक की जांच की जानी चाहिए। डॉ सोनी ने बताया कि जूम बैठक के माध्यम से एमडी एनएचएम और एसटीओ के साथ बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की गई और मेडिकल कॉलेज के सभी एचओडी, नोडल अधिकारी और डीटीओ को इस मामले में अपने स्तर पर आवश्यक कार्रवाई करने की सलाह दी गई है।

Author