
बीकानेर,नई दिल्ली,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच ने आज रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अधिस्वीकृत पत्रकारों को दी जाने वाली 50% रियायती यात्रा की सुविधा को पुन बहाल करने की मांग की है। मंच के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल गोयल ने आज नई दिल्ली स्थित रेल मंत्रालय के रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की तथा उन्हें अवगत करवाया कि कोरोना काल से पूर्व देश के अधिकस्वीकृत पत्रकारों को रेल मंत्रालय रियायती यात्रा की सुविधा प्रदान करता था जिसमें 50% की छूट प्राप्त थी मगर करोना के समय इस सुविधा को बंद कर दिया गया है जिससे देश की सेवा में लगे पत्रकारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।गोयल ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाने वाली सरकार को देश के विकास में योगदान देने वाले पत्रकारों को रेल में रियायती यात्रा की सुविधा को पुन बहाल करना चाहिए ताकि उन्हें आर्थिक संबल प्रदान हो सके ।रेल मंत्री ने इस मुद्दे पर शीघ्र ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।