












बीकानेर,बिग्गा गांव के रोगी हीरालाल (बदला हुआ नाम) जो पिछले छः महीने से चलने-फिरने में असमर्थ थे, व ना ही उनके सीधे हाथ में ताकत थी , चलने के लिए उन्हें दो लोगो के सहारे की आवश्यकता होती थी , अलग अलग जगहों से उपचार के लिए डॉक्टरों से सलाह ली ,लेकिन कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा ,जिसके बाद उन्होंने डॉ तनवीर मालावत अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ श्याम अग्रोया से सलाह ली, जांच के बाद मालूम हुआ की उनके गर्दन की नसे ब्लॉक थी , जिसके लिए मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी , ओप्रेशन के बाद रोगी हीरालाल अब पूर्णतः स्वस्थ है और बिना सहारे के चलने में भी समर्थ है और साथ ही मरीज के सीधे हाथ में भी ताकत आ गई ,मरीज का पूरा इलाज चिरंजीवी योजना के अंतगर्त किया गया।
बता दे कि डॉ श्याम अग्रोया मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से प्रशिक्षित है व डॉ तनवीर मालावत अस्पताल में नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है।
