Trending Now


बीकानेर,बीकानेर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है की अब अस्पताल में जाकर डॉक्टर से 25 लाख की फिरौत मांगने लगे है। वही जान से मरने की धमकी देकर हर महीने एक लाख की बंदी भी मांग रहे है। नयाशहर थाना क्षेत्र के जस्सूसर गेट क्षेत्र में बच्चो का अस्पताल चलाने वाले डॉ,श्याम अग्रवाल ने पुलिस में अपने ही क्षेत्र के रहने वाले बदमाश विष्णु साध,अभिषेक पंवार सहित कुछ अन्य लोग फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है।डॉ.श्याम अग्रवाल ने बताया कि वह मालियों के मोहल्ले में एक शिशु अस्पताल संचालित करते हैं। 24 जुलाई की रात करीब पौने दो बजे विष्णु साध,अभिषेक पंवार उनके अस्पताल में आए और 25 लाख रुपये की फिरौती के साथ हर माह एक लाख रुपये की बंदी देने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। अगले दिन दोपहर को आरोपी दोबारा मेरे चैंबर में आए और धमकाने लगे। मेने इससे गंभीरता से नहीं लिया लेकर 28 को फिर उनका फिरौती के लिए फोन आया तो पुलिस को रिपोर्ट दी है। डॉ.अग्रवाल की शिकायत पर नयाशहर पुलिस ने विष्णु साध,अभिषेक पंवार सहित दो-तीन अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने कहाकि डॉ अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Author