









बीकानेर,डॉ.श्रीमाली का शोध पत्र चयनित,उदयपुर में देंगे व्याख्यान, संभाग का करेंगे प्रतिनिधित्व,मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर में भारतीय अर्थशास्त्र संघ द्वारा कोविड-19 एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था विषय पर दिनांक 27 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2021 तक आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में बीकानेर के डॉ. राजेन्द्र कुमार श्रीमाली संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस हेतु डॉ. श्रीमाली का शोधपत्र चयनित हुआ है। डॉ. श्रीमाली 28 दिसम्बर को तकनीकी सत्र में कोविड-19 के दौरान बैंक की भूमिका विषय पर शोध पत्र वाचन करेंगे।
डॉ. श्रीमाली की इस उपलब्धि पर उदयपुर प्रवासी इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, हल्दीघाटी योजना के निदेशक डॉ. मोहनलाल श्रीमाली, उदयपुर नगर निगम के पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली सहित बीकानेर शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षाविदों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
