Trending Now












बीकानेर,शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के तत्वावधान में “शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना” विषय पर दिनांक : 17 से 19 नवंबर, 2022 तक तीन दिवसीय ज्ञानोत्सव कार्यक्रम 2022 भारतीय राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद, दिल्ली में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में देश में व्यापक शैक्षिक सुधारों के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और शिक्षा से आत्मनिर्भर भारत जैसे मुद्दों पर देश भर के प्रख्यात शिक्षाविद परिचर्चा करेंगे जिसमें बीकानेर के शिक्षाविद डॉ. राजेंद्र कुमार श्रीमाली “आत्मनिर्भर भारत और शिक्षक शिक्षा” पर अपना व्याख्यान देकर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिक्षा के इस महाकुंभ में विद्यालय शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा आदि पर गहन चिंतन होगा। डॉ. श्रीमाली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत शिक्षक शिक्षा पर भी अपना अभिलेख प्रस्तुत करेंगे।

विदित है कि राजस्थान की शिक्षक शिक्षा दो राहे पर खड़ी है जिसके चलते पिछले एक शतक से पहले राजस्थान के नौ अनुदानित शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय का अनुदान समाप्त हुआ तत्पश्चात राज्य के पांच राजकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंद हुए और अब वर्तमान मे बीकानेर और अजमेर में स्थित राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान की मान्यता राष्टीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने मान्यता प्रत्याहारित कर ली है l आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी राजस्थान में शिक्षक शिक्षा का केंडर एवं सेवा नियम नहीं बन सकने के कारण तथा 2012 से देश की शिक्षक शिक्षा उच्च शिक्षा में शामिल होने के बाद राज्य सरकारों की उदासीनता के चलते राजकीय बी एड कॉलेज धीरे धीरे बंद होते जा रहे है l
इस बाबत समस्त रिपोर्ट को दिल्ली की राष्ट्रीय चिंतन बैठक मे डॉक्टर श्रीमाली प्रस्तुत करेंगे l

Author