Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान नोएडा एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में नई शिक्षा नीति विषय पर 26 अगस्त 2021 से प्रारंभ हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला दिल्ली के कल्याण सभागार में संपन्न हुई l

इस कार्यशाला में देश भर के कुल 51 विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया जिसमें सह शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बीकानेर के शिक्षाविद् डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली ने बतोर विषय विशेषज्ञ राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया l राजस्थान के विशेष संदर्भ में शिक्षक शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपना व्याख्यान देकर रिपोर्ट प्रस्तुत की l
देश के चुनिंदा शिक्षाविदों के साथ मिलकर चार वर्षीय, दो वर्षीय एवं एक वर्षीय शिक्षक शिक्षा पर परिचर्चा की जिसकी रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय, विश्विद्यालय अनुदान आयोग, राष्टीय अध्यापक शिक्षा परिषद को प्रस्तुत की जायेगी l
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की अध्यक्षा डॉ सरोज शर्मा, राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष संतोष सारंगी, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के अतुल भाई कोठारी ने डॉ राजेंद्र श्रीमाली को सम्मानित किया l
डॉ. श्रीमाली की इस उपलब्धि पर अखिल भारतवर्षीय श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र दवे, जिलाध्यक्ष श्यामसुन्दर श्रीमाली, ट्रस्ट अध्यक्ष जतनलाल श्रीमाली, संस्थान अध्यक्ष ईश्वरचन्द बैद, संस्थान निदेशक प्रो. एम. एल. मांडोत सहित अनेक गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Author