Trending Now




बीकानेर,शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन हैदराबाद स्थित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद् (एम.जी.एन.सी.आर.ई.) की सदस्य सचिव प्रो. नाग लक्ष्मी ने सह-शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं शिक्षक शिक्षा से जुड़े बीकानेर के शिक्षाविद डॉ. राजेंद्र कुमार श्रीमाली को शिक्षक शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्ययन मंडल समिति (बोर्ड ऑफ स्टडीज) में शामिल किया है। बोर्ड ऑफ स्टडीज की दो दिवसीय बैठक नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एन.सी.ई.आर. टी.) में होगी जिसमें डॉ. श्रीमाली नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बुनियादी शिक्षा एवं नई तालीम जनित अनुभवजन्य व्यवसायिक कौशल शिक्षा पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ. श्रीमाली की इस उपलब्धि पर बीकानेर के शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Author