बीकानेर,इंडियन इकॉनामिक एसोसिएशन, नई दिल्ली एवं फ़क़ीर मोहन विश्वविद्यालय, बालासोर (उड़ीसा) के संयुक्त तत्वावधान में “महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था का पुनरूत्थान : चुनौतियाँ एवं नीतियाँ” विषय पर दिनांक : 27 दिसंबर, 2022 से बालासोर में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में डॉ. श्रीमाली दंपती ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।
शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बीकानेर के शिक्षाविद दंपती डॉ. राजेंद्र कुमार श्रीमाली एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय हिंदी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. प्रियंका श्रीमाली ने “डिजिटल इंडिया – चुनौतियां एवं संभावनाएं” उपविषय पर संयुक्त रूप से व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर “विश्व के महान् दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक एवं समाजशास्त्रियों का शिक्षा में योगदान” नामक पुस्तक का विमोचन उड़ीसा में हुआ l फ़क़ीर मोहन विश्वविद्यालय बालेश्वर (उड़ीसा) के कुलपति प्रो. संतोष कुमार त्रिपाठी एवं साउथअटन विश्वविद्यालय, इंग्लैंड के प्रोफेसर तापस आचार्य तथा इंडियन इकोनॉमिक्स एसोसिएशन के सचिव डॉ. ए.के.अस्थाना के कर कमलों से पुस्तक का विमोचन हुआ।
कार्यक्रम मे डॉ. श्रीमाली ने तकनीकी सत्र की अध्यक्षता भी की। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर घनश्याम एन.सिंह तथा प्रोफेसर ए. के. तोमर ने डॉ. श्रीमाली को भगवान जगन्नाथ का छायाचित्र एवम् प्रशस्ति-पत्र देकर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
डॉ.श्रीमाली दंपती की इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत के गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।