Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर की जाई जन्मी प्रवासी नेत्र चिकित्सक और पिछले 8 साल से पालीताणा गुजरात में कार्यरत डॉक्टर श्रद्धा कोचर का बीकानेर ख़तर गछ महिला परिषद के द्वारा डॉक्टर श्रद्धा की सेवाओं के लिए उनका सम्मान किया गया.

डॉक्टर श्रद्धा ने जैन तीर्थ पालिताना मे जैन संकड़ो साधु साध्वीयों की नेत्र जाँच चिकित्सा तो की ही है गुजरात में सैकड़ो सेवा कैंपों में भी हजारों लोगों को नेत्र चिकित्सा सेवा करके उनके जीवन में रोशनी भरी है. बच्चों को निशुल्क चश्मा भी वितरित किए हैं.

आज बीकानेर के महावीर भवन में जैन प्रन्यास प्रवर मेहुल सागर जी की उपस्थिति में डॉक्टर श्रद्धा का समस्त ख़तरगछी महिला परिषद की महिला पदाधिकारी के द्वारा जैन फटका श्रीफल साड़ी आदि देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समाज के प्रमुख व्यक्ति और विक्रम जैन बुगडी भी उपस्थित थे.

Author