Trending Now




बीकानेर,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि 6-7 अगस्त को कोटा जिले में दो दिवसीय राज् सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें बीकानेर जिले से 40 महिलाओं ने बतौर प्रतिनिधि भाग लिया। सम्मेलन में कुल 19 जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बीकानेर की डॉक्टर सीमा जैन को राज्य महासचिव पद पर चुना गया और हनुमानगढ़ की कमला मेघवाल को अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही 31 सदस्य राज्य कमेटी में बीकानेर की फरजाना बानो को संयुक्त सचिव सहित शारदा सियाग, रजिया बानो को सदस्य चुना गया। राज्य सम्मेलन में “शिक्षा और रोजगार हमारा अधिकार”, “राज्य में बढ़ती हुई बेरोजगारी के खिलाफ”, “नरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ”, “आदिवासियों की स्थिति बेहतर करने के लिए”, “दलित अल्पसंख्यको पर बढ़ रहे हमलो के खिलाफ”, “राज्य में लगातार फैल रही शराब खोरी और नशे के खिलाफ”, “महिला अत्याचारों के खिलाफ” प्रस्ताव पारित किए गए। इसके साथ साथ में “सांप्रदायिकता”, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति एन ई पी 2020”, “महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ती हिंसा”, “संविधान का उल्लंघन”, “राशन प्रणाली इतिहास और महत्व” विषयों पर आयोग गठित कर सामूहिक चर्चाएं करके रिपोर्ट बनाई गई। इस रिपोर्ट के आधार पर आगामी 3 वर्षों में संघर्ष किए जाएंगे। और संगठन को मजबूत बनाया जाएगा।

Author