Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी कॉलेज के छात्र डॉ. रोहिष कौड़ा को एस्टोनिया (यूरोप) की प्रतिष्ठित लाइफ साइंसेस यूनिवर्सिटी में फुल फंडेड पी.एच.डी. शोध डिग्री के लिए चुना गया है। डॉ. रोहित ने बीकानेर वेटरनरी कॉलेज से बी.वी.एस.सी. और ए.एच. में स्नातक डिग्री प्राप्त की है तथा गुरू अंगद देव पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना, पंजाब से एनिमल जेनेटिक्स एण्ड ब्रीडिंग मेें विशेषज्ञता हासिल की है। दुनिया के विभिन्न देशों के अनेक अभ्यर्थियों के साथ प्रतिस्पर्द्धा करते हुए डॉ. रोहिष को भारत से पी.एचडी. डिग्री के लिए चुना गया। लाइफ साइंसेस यूनिवर्सिटी ऑफ एस्टोनिया के मेडिसिन डिपार्टमेंट ने पांच पी.एचडी. पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी। डॉ. रोहिष वहां डेयरी, बछड़ों में गट और रेस्पीरेट्री ट्रैक्ट इंफेक्शन्स और इम्यूनिटी पर शोध कार्य करेंगे। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने डॉ. रोहिष की इस सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि अन्य विद्यार्थियों को भी इसे प्रेरणा के रूप में लेना चाहिए। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय के छात्रों के प्रवेश से राजुवास को भी पहचान मिलती है। डॉ. रोहिष ने बताया कि अभी अनुसंधान के क्षेत्र में उनका यह पहला चरण है अभी उन्हें लंबा रास्ता तय करना है और एक पशु चिकित्सक के नाते उन्हें पशुचिकित्सा अनुसंधान में धैर्य और साहस से नई उपलब्धियों हासिल करनी है।

Author