बीकानेर,कालिदास संस्कृत अकैडमी, मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग, व ज्योतिष संस्थान भोपाल द्वारा बाल्मी सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय कालिदास ज्योतिष सम्मेलन मैं बीकानेर के विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य निदेशक द फोरकास्ट हाउस डॉ पं.नंदकिशोर पुरोहित का विशिष्ट सम्मान किया गया !
डॉ पुरोहित को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह एक विशिष्ट ज्योतिष सम्मान सर्टिफिकेट, स्मृति चिन्ह, रुद्राक्ष की माला पहना कर सम्मान किया गया !
डॉ पुरोहित को सम्मान करने वालों में प्रमुख रुप से पूर्व न्यायधीश एस एन द्विवेदी, ज्योतिष मठ संस्थान के अध्यक्ष पंडित विनोद गौतम, विधायक पीसी शर्मा, नित्यानंद गिरी प्रमुख थे !
कार्यक्रम के ज्योतिष और विज्ञान सत्र की अध्यक्षता करते हुए डॉ नंदकिशोर पुरोहित ने कहा कि जब 19 दिसंबर 2024 को शुक्र पृथ्वी के एकदम नजदीक होगा उसमें भारत के रेखांश पर ब्रह्मांड में अत्यधिक प्रभाव होगा जिसकी वजह से भारत का नियंत्रण लगभग सभी देशों पर होगा ,भारत की मुद्रा पर संपूर्ण दुनिया में व्यापार होने लगेगा जिससे भारत की आर्थिक, सामाजिक व भौगोलिक व राजनीतिक स्थिति अत्यधिक शक्तिशाली होगी अन्य बहुत सी जानकारी व्यक्त की,
कार्यक्रम में भारत के 35 राज्यों से लगभग 376 विद्वानों ने हिस्सा लिया !