
बीकानेर,डॉ. प्रवेश तनेजा गत 6 वर्षों से श्री राम हॉस्पिटल, बीकानेर दर्द विशेषज्ञ की तरह कार्यरत हैं। डॉ. प्रवेश तनेजा कमर दर्द, साइटिका सर्वाइकल, गर्दन दर्द, घुटनों के दर्द इत्यादि मरीज देखते हैं। डॉ प्रवेश तनेजा के अनुसार बिना ऑपरेशन नसों के इंजेक्शन( Nerve block) तकनीक द्वारा पूरा आराम मुमकिन है। इसमें मरीज को बिना चीर फाड नसों के दबाव से आराम मिलता है। हजारों मरीज इस इलाज से लाभान्वित हुए हैं।