Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर के यशस्वी विधार्थी प्रशांत पुरोहित को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर से पीएच.डी की उपाधि प्रदान की गई है। प्रशांत पुरोहित ने फार्मेसी में अपना शोध-अध्ययन प्रोफेसर महेश कटारिया के निर्देशन में “घाव भरने हेतु अर्ध-ठोस पाॅलीहर्बल फाॅर्मूलेशन का विकास एवं मूल्यांकन विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर की स्थापना के बाद फार्मेसी में पीएच.डी करने वाले प्रशांत पुरोहित बीकानेर के पहले शोधार्थी है । प्रशांत पुरोहित वर्तमान में रायसर स्थित स्वामी केशवानंद फार्मेसी संस्थान में एसोसियट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

Author