Trending Now




बीकानेर, वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी डॉ. नितिन गोयल ने गुरुवार को राजस्थान राज्य अभिलेखागार, बीकानेर में निदेशक का कार्यभार ग्रहण किया।
डॉ गोयल ने कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जयपुर की आदेश की पालना में कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. नितिन गोयल ने दिल्ली विश्ववि‌द्यालय से इतिहास विषय में स्नातकोत्तर एवं पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की। डॉ. गोयल को रियासतकालीन राजस्थानी मुडिया लिपि, उर्दू, फारसी एवं राजस्थानी भाषा में महारत हासिल हैं। डॉ. गोयल को राष्ट्रीय अभिलेखागार, नई दिल्ली के साथ-साथ अकादमिक एवं प्रशासनिक कार्य का लंबा अनुभव रहा है, जिसके दौरान इन्हें राष्ट्रपति अवार्ड, गवर्नर अवार्ड इत्यादि से भी नवाजा गया है। डॉ. गोयल के द्वारा दो दर्जन से अधिक आलेख प्रकाशित हैं। पूर्व में राजस्थानी भाषा संस्कृति अकादमी, बीकानेर में भी सचिव पद कार्य किया है। इनके कार्यकाल में पूर्ण अकादमी को डिजिटाइज़ करने का कार्य किया गया था। उन्होंने कहा कि आमजन से संवाद स्थापित कर अभिलेखागार को वैश्विक पहचान दिलाने का का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर राजकीय डूंगर कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर कच्छावा, टैगोर फैलो डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. हरिमोहन मीना, श्री रमेश तिवाड़ी, श्री जगदीश कुमार तिवारी एवं श्री नारायण तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण व स्टाफ के कर्मचारियों ने डॉ. गोयल का अभिनन्दन किया।

Author