












बीकानेर/श्रीकृष्ण योग पीठ वृंदावन, बीकानेर का समाज सेवी और सोशल एक्टिविस्ट डाॅ.नरेश गोयल को जिला योग पीठ का संरक्षक-सलाहकार नियुक्त किया गया है।
श्रीकृष्ण योग पीठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक डी.आर.यादव ने नियुक्ति पत्र भेजकर बताया कि डाॅ.नरेश गोयल की श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन एवं सिद्घांतों में आस्था के कारण शीर्ष नेतृत्व की अनुमोदन से डाॅ.नरेश गोयल को संरक्षक एवं सलाहकार मनोनयन किया गया।
यादव ने डाॅ.गोयल को निर्देशित किया है कि योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, जीवन दर्शन, श्रीमदभागवत गीता-ज्ञान, सिद्वान्तों एवं आदर्शों के प्रति राष्ट्र व समाज में जागरूकता लाने, प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ सांस्कृतिक उत्थान और प्रगति के लिए कार्य करें।
उल्लेखनीय है कि डाॅ.नरेश गोयल महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन एवं सेवा आश्रम के भी अध्यक्ष है तथा अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।
